प्रधानमंत्री का भरोसा: जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने वाले कौशल किशोर फिर से बनेंगे ‘सांसद’


लेटर में पीएम के ‘दिल’ की बात :  प्रधानमंत्री ने बताया मोहनलालगंज से कौशल किशोर ही क्यों जीतेंगे !

   संजय पुरबिया

लखनऊ। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोहनलालगंज से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर पर ‘भरोसा’ जताते हुये कहा है कि आपको एक बार फिर से जनता-जनार्दन ‘सांसद’ बनायेगी। जिस तरह से आपने दस वर्ष से सांसद रहते हुये मोहनलालगंज में अपनी ‘क्षमता’ एवं ‘समर्पण’ का परिचय दिया है। मलिहाबाद में ‘अंतरराष्ट्रीय मंड़ी’ के निर्माण में आपका विशेष योगदान रहा है। क्षेत्र के किसानों के लिये बढ़-चढ़ कर आपने अपना सहयोग दिया,जो प्रशंसनीय है। आपके प्रयास की वजह से मोहनलालगंज की जनता में ‘सकारात्मक परिवर्तन’ आया है। 2047 तक विकसित भारत के निर्माण की यात्रा में एक टीम के रुप में हम अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं रहने देंगे। आप सभी मतदाताओं में मेरी ओर से विश्वास प्रदान करें कि ‘मोदी का पल-पल देशवासियों के नाम है’…।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आवास एवं शहरी केन्द्रीय राज्य मंत्री को चुनावी समर में पत्र लिखकर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। पत्र में उन्होंने मोहनलालगंज से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर के साथ-साथ मतदाताओं के लिये ‘भावनात्मक’ शब्दों से अपने दिल का इजहार व्यक्त किया है। लिखा है कि चुनाव के अब तक के रुझान बताते हैं कि विकास से जुड़े हमारे विजन को भारत की जनता इस चुनाव में बढ़-चढ़ कर समर्थन दे रही है। अब हम एक ऐसे भारत के निर्माण की दिशा में बड़ा कदम उठाने को तैयार हैं, जिसमें सभी देशवासियों की आशाएं, आकांक्षाएं पूरी होंगी। इसलिये ये कोई साधारण चुनाव नहीं बल्कि ‘देश के भविष्य’ की दिशा बदलने वाला चुनाव है।

पत्र में  लिखा है कि कांग्रेस पार्टी व इंडी अलायंस को गरीब,किसान, महिलाएं, अनुसूचित जाति,जन जाति एवं अन्य पिछड़ी जातियों समेत समाज के अन्य वर्गों द्वारा खारिज किया जा रहा है।

हताशा में यह गठबंधन विभाजन, भ्रष्टाचार एवं भेदभाव की खतरनाक राजनीति की तरफ बढ़ रहा है। पत्र में प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से अपील करते हुये लिखा है कि गर्मी तेज है इसलिये सुबह जाकर ही मतदान केन्द्रों पर मतदान का प्रयोग कर आयें।

इतना ही नहीं,उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी अपील की उनका पूरा फोकस एक बूथ पर जीत हासिल करने का हो। इस तरह हम संसदीय क्षेत्रों में जीत सुनिश्चित कर पायेंगे। कौशल जी,आप सभी मतदाताओं को मेरी तरफ से यह विश्वास प्रदान करें कि मोदी का पल-पल देशवासियों के नाम है…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *