ब्यूरो
कटरा बाजार (गोंडा)। चुनावी सभा में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मेरे सामने मेरा बेटा आगे बढ़ रहा है, ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। सांसद ने कहा कि मैं, अभी न तो बूढ़ा हुआ हूं और न ही रिटायर। आप लोगों ने 33 वर्ष मेरा साथ दिया है। अब मैं अपनी दूसरी पीढ़ी आपके हवाले कर रहा हूं। मैं कभी जाति धर्म की राजनीति नहीं करता। सबके साथ समान व्यवहार करता रहा हूं।

मेरे खिलाफ साजिश पहले भी हुई है। 1996 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने गोंडा जिले के नाम बदलकर लोकनायक जयप्रकाश नारायण नगर कर दिया था, तब मैंने उक्त निर्णय का विरोध करते हुए पदयात्रा निकाली थी। तत्कालीन प्रधानमंत्री पं. अटल बिहारी वाजपेयी से कहकर गोंडा का नाम बरकरार रखा। यह बात मंगलवार को कटराबाजार के आदर्श नगर बिरवा में आयोजित चुनावी सभा में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कही।
सांसद ने चुटकीले अंदाज में कहा कि क से कटराबाजार, क से कैसरगंज, क से कमल का फूल और क से करण के लिए वोट मांगने आया हूं।भाजपा नेता भवानी भीख शुक्ल ने कहा कि एक-एक वोट से मजबूत सरकार बननी है, इसलिए अपना वोट व्यर्थ न जाने दें। सांसद ने रामापुर, दुबहाबाजार व मैजापुर चीनी मिल परिसर में भी सभा की।