यूपी :भाजपा सरकार में मंत्री के ‘चहेते’ अफसर का ‘बसपा प्रेम’ !


संजय श्रीवास्तव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है लेकिन होमगार्ड विभाग के एक अफसरों में बसपा के प्रति निष्ठा देखने को मिल रही है। अफसर चाहते हैं कि बसपा की सरकार बनें…। चौंकाने वाली बात तो ये है कि बसपाई सोच रखने वाला वो अफसर योगी सरकार में होमगार्ड राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति का सबसे दुलारा अफसर है। मंच से हिन्दुत्व की बातें करने और मंदिरों में जाकर घंटा बजाकर प्रभू का आशीर्वाद लेते हुये रील बनाने वाले मंत्री धर्मवीर प्रजापति का उस अफसर पर इतना कृपा है कि भ्रष्टाचार की नई-नई गाथाएं लिखने के बाद भी उसके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाये उसे हर हाल में बचा लेते हैं।

योगी राज में बसपा प्रेमी अफसर के कुछ मसालेदार चीजें,शिकायते मिली है,जिसे देख शायद मुख्यमंत्री जी भी सोच में पड़ जाये क्योंकि ‘द संडे व्यूज़’ ये जानता है कि भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे अफसरों के खिलाफ मंत्री जी धरम नहीं निभाते बल्कि नरम पड़ जाते हैं।

उस अधिकारी ने पूरी रंगबाजी के साथ कर्मचारी आचरण नियमावली की धज्जियां उड़ायी और ये अहसास कराया कि अवाम भले ही कमल खिलाये लेकिन हम तो हाथी से प्रेम करते हैं और जगजाहिर करेंगे,जिसे जो करना है कर ले…। उसे मालूम है कि मंत्री जी के आशीर्वाद का हाथ उस पर है,कोई बाल बांका भी नहीं कर पायेगा…। वैसे भी बाल बांका करने का डॉयलाग इस विभाग में कई प्रमोटी कमंाडेंट भी लेते हैं,अब उनकी निष्ठïा सरकार के प्रति है या नहीं,मालूम नहीं…।

देखते रहिये THESUNDAYVIEWS.COM और INDIAEXPRESSNEWS.COM


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *