सीबीएसई रिजल्ट : 12 वीं में प्रियांशी ने 96.4 प्रतिशत,अक्षत श्रीवास्तव ने 92.8 प्रतिशत हासिल किये


. सीबीएसई रिजल्ट:12 वीं में विश्वनाथ अकादमी स्कूल की प्रियांशी ने 96.4 प्रतिशत,अक्षत श्रीवास्तव ने 92.8 प्रतिशत हासिल किये

. सफलता का श्रेय अपने टीचर्स और माता पिता को दूंगा-अक्षत

. ह्यूमैनिटीज के विषयों के साथ कम्प्यूटर लेकर मेरे लिए साइबर लॉ का रास्ता खुल गया है

. मुझे हमेशा से ही सिविल सर्विसेज और प्रशासन कैसे होता है इसके रुचि रही है प्रियांशी

लखनऊ। आशियाना स्थित ‘विश्वनाथ अकादमी’ स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई 12 वीं में टॉप कर अपने शिक्षक और परिजनों का मान बढ़ाया। ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में जहां प्रियांशी ने 96.4 प्रतिशत नंबर लाया वहीं अक्षत श्रीवास्तव ने 92.8 प्रतिशत नंबर लाकर स्कूल का नाम रौशन किया। प्रियांशी और अक्षत का मानना है कि आज के दौर में समाज में ह्यूमैनिटीज को पढऩा बेहद जरुरी है क्योंकि इससे हमलोग ज्यूडिशियरी सेक्टर के साथ-साथ सिविल सर्विसेज में जाकर अपना योगदान समाज को दे सकते हैं। 

अक्षत श्रीवास्तव ने बताया कि मैने ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम चुनी क्योंकि यह विषय से हमें मालूम चलता  है कि कोई भी चीज हुई तो क्यों हुयी ? समाजशास्त्र जैसे विषयों को आज के दौर में पढऩा बेहद जरूरी हो गया है क्योंकि समाज अपने सिद्धांतों से दूर होता जा रहा है। आगे चलकर मुझे लॉ की पढ़ाई करनी है और ज्यूडिशियरी सेक्टर में जाना है,इसके अलावा ह्यूमैनिटीज के विषयों के साथ कम्प्यूटर लेकर मेरे लिए साइबर लॉ का रास्ता खुल गया है, जो की आज के दौर में बेहद महत्वपूर्ण है।  मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने टीचर्स और माता पिता को दूंगा, जिन्होंने हर वक्त मुझे आगे बढ़ाया। मेरा मानना है की स्कूल की पढ़ाई के बाद जितनी भी देर पढ़े मन और दिल लगा कर विषय को समझते हुए पढ़े, ताकि पढ़ा हुआ हमेशा के लिए याद हो जाए।  

96.4 प्रतिशत नंबर लाने वाली प्रियांशी ने बताया कि अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए मैंने हमेशा अनुशासन के साथ स्व- अध्ययन को अपने शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त करने का सबसे अच्छा तरीका माना है और अपने जूनियर्स को भी यही सुझाव देती हूं। मुझे हमेशा से ही सिविल सर्विसेज और प्रशासन कैसे होता है इसके रुचि रही है, इसलिए मैं आगे चलकर सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हूं। मुझे गर्व है कि मैं ह्यूमैनिटीज़ स्ट्रीम से हूं। इसकी बढ़ती लोकप्रियता और इसके लगातार बढ़ते दायरे के बारे में जागरूकता अधिक बच्चों को इस स्ट्रीम की ओर झुकने के लिए प्रेरित कर रही है।  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *