प्रयागराज। जितेन्द्र प्रसाद: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक हिस्ट्रीशीटर शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
बताया जाता है कि प्रयागराज के कीडगंज थाना क्षेत्र की टीम द्वारा भ्रमण कर रही थी कि ऋषभ सोनकर निवासी कीडगंज की गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से 4 देसी बम भी बरामद किया गया। ऋषभ सोनकर के ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।