गोंडा भारत देश अपनी संस्कृति सभ्यता व इतिहास के लिए जाना जाता है । हम उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में भगवान परशुराम व 1857 गदर के नायक मंगल पांडे की मूर्ति लगाई जाएगी । अगर हम इतिहास के महापुरुषों को जीवंत करने उनके गुणगान को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं । तो इसमें किसी को एतराज नहीं होना चाहिए । यह बात सपा के प्रबुद्ध महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मनोज पांडे ने लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा ।
उन्होंने कहा की मूर्ति लगवाने का काम सपा की प्रबुद्ध महासभा करेगी । भगवान परशुराम करोड़ों लोगों के आस्था का मामला है । कहां की प्रबुद्ध महासभा मूर्ति लगवाने के साथ-साथ गरीब ब्राह्मणों की बेटियों की शादी में आर्थिक सहायता भी देगी ।
प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि अगर बड़े पैमाने पर प्रदेश में आपराधिक घटनाएं घट रही हैं । वह चाहे प्रयागराज, झांसी, एटा, सीतापुर, या फिर शाहजहांपुर हो ऐसे में आवाज तो उठेगी यह घटनाएं अपने आप में खुद इस बात का प्रमाण है कि सूबे में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है । यही कारण है कि आज हत्या लूट बलात्कार डकैती जैसी आपराधिक घटनाएं अपने चरम पर हैं । कहां कि मैं खुद जनता जनार्दन से सवाल कर रहा हूं । कि जिन जनपदों में एक विशेष समुदाय के लोगों की हत्या हुई है । उससे ब्राह्मण समाज आज अपने को असुरक्षित चिंतित व व्यथित महसूस कर रहा है । यह एक संयोग है यह साजिश आने वाले समय में जनता खुद इसका फैसला करेगी । एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने विकास दुबे के एनकाउंटर पर परोक्ष रूप से सवाल खड़ा करते हुए कहा कि एक तरफ आप किसी व्यक्ति के लिए कहेंगे की सजा देना न्यायपालिका क्या काम है । दूसरी तरफ आप खुद सजा देने लगेंगे तो सवाल उठना लाजमी है।