जनपद बहराइच के दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा/ पत्रकारों से वार्ता करते हुए अभिषेक मिश्रा ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है आम आदमी की बात छोड़िए यह पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है लगातार पत्रकारों की हत्याएं की जा रही है प्रदेश के पुलिस लगातार लोगों के ऊपर डंडे बरसा रही है अभिषेक मिश्रा ने यह भी कहा कि भगवान परशुराम की मूर्ति को लगाया जाना कोई राजनीतिक स्टंट नहीं बल्कि आस्था और मनोभावना की बात है लखनऊ के पत्रकार राधेश्याम दीक्षित की बातों का हवाला देते हुए अभिषेक मिश्रा ने कहा कि जब एक पत्रकार ने अस्पतालों की अव्यवस्था की बात उठाई तो उसे सरकार के लोग पागल करार दे रहे हैं इससे बड़ी विडंबना कुछ भी नहीं हो सकती है. अभिषेक मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में हर वर्ग के लोगों का विशेष सम्मान किया जाता है और एक बार फिर जिस तरह से लोगों का रुझान समाजवादी पार्टी की तरह बड़ा है उसे साफ साबित हो रहा है कि आने वाले 2022 में समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी.