Breaking News-होमगार्ड विभाग: एक ऐसा घोटाला जो 2016 अब तक रुकने का नाम नहीं ले रहा…


खेल अभी भी चालू आहे… गिनना पड़ेगा कि अभी तक कितने करोड़ का खेला हुआ है

ब्यूरो, लखनऊ । यूपी में यदि सबसे भ्रष्ट विभाग का तगमा देने की बारी आयेगी तो आप किस विभाग के अफसरों के सिर पर
भ्रष्टाचार के सरताज का ताज पहनाना पसंद करेंगे ? मैं जान रहा हूं कि आप मेरे दिल की बात जानने के लिये बेचैन हो रहे हैं, तो चलिये बता ही देता हूं…। होमगार्ड विभाग…यहां पर एक से एक सितारे हैं और उससे बढ़कर उनकी कहानियां है…। किसी ने माननीय को पकड़ा तो किसी ने नौकरशाहों को…और सरकार चाहें सपा की हो या फिर भाजपा की…जिसने ऊपर का दामन थामा, हो गये बेअंदाज…। नियमों को तो मरोड़-मरोड़ कर धज्जियां उड़ायी गयी और पलत्थी मारकर नोट छापा गया।

जी हां, द संडे व्यूज़ शीघ्र सिलसिलेवार खुलासा करने जा रहा है कि इस विभाग के कौन हैं करोड़पतिया अफसर… जिन्होंने माननीय का दामन क्या थामा, सीनियरों की तरफ तो देखना गुनाह समझते थे…जो चाहें माननीय का कान भर कर काम करा लेते थे। वैसे भी इस विभाग के एक नहीं दर्जनों ऐसे अफसर हैं जो आज भी अपने माननीय का कान भरकर उन्हें भरमा रहे हैं। हम बतायेंगे कि कौन अफसर है और लखनऊ में उसने ड्यूटी का जो फर्जीवाड़ा किया उसके दस्तावेज कहां दफन हैं ?

द संडे व्यूज़ के पास जो शिकायती पत्र आये हैं, उसके आधार पर जांच किया जाये तो एक नहीं,दो नहीं कम से कम 40 करोड़ का घोटाले का पर्दाफाश होगा। तो फिर देर किस बात की थोड़ा सब्र कीजिये,दस्तावेजों की जांच चल रही है ताकि आप भी जान जायें और फिर तय करें कि किस विभाग के सिर भ्रष्टाचार का तगमा पहनायेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *