भुखमरी के कगार पर पहुंचे बुनकरों ने सरकार पर हल्ला बोला, वाराणसी में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे बुनकर


वाराणसी। आज वाराणसी में बुनकर समाज में अनिश्चितकालीन 15 दिन का धरना शुरू किया। बताते चलें कि बिजली की समस्या को लेकर सरकार को अवगत कराने के बाद सरकार इनकी बातों को नहीं मानी, इसलिए आज बुनकर समाज अनिश्चितकालीन 15 दिन के धरना प्रदर्शन पर बैठ गया। यह धरना प्रदर्शन पीलीकोठी स्थित अंबिया मंडी में हुआ। आपको बता दें की 20 से 25 लोगों की संख्या में बुनकर समाज ने शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया।

जिसमें मुख्य रुप से तूफाइल अंसारी, पार्षद हाजी रहमतुल्लाह अंसारी, जुनेद अंसारी, मकबूल हसन, गुलाम सरदार कमरुद्दीन, नूर हसन, शकील अंसारी आदि लोग मौजूद थे। उन्होंने बताया कि जिस तरह से हमारी सरकार बिजली की समस्याओं का निपटारा नहीं कर पा रही है। इसलिए आज हम लोग मजबूर होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *