रायबरेली में कोरोना संक्रमण का मामला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।लेकिन जिला प्रशासन के लचर रवैया के कारण ग्रामीण क्षेत्रो में अभी भी लोग सामाजिक दूरी व मास्क जैसी जरूरी प्रक्रिया को अपना नही रहे है। ताजा मामला ऊंचाहार क्षेत्र के साधन सहकारी समिति मतरौली का है जंहा यूरिया लेने आये किसानों ने सामाजिक दूरी की जमकर धज्जियां उड़ाई साथ ही वो मास्क भी नही लगाए हुए थे।हद तो तब हो गई जब यूरिया बांट रहे कर्मचारी व अधिकारी भी बिना मास्क के दिखे।
तस्वीरों में सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ा रहे ये ग्रामीण वो किसान है जो कि अपने धान की फसल में यूरिया की खरीद करने के लिए साधन सहकारी समिति मतरौली ऊंचाहार आये हुए है।जिले में यूरिया की किल्लत चल रही है।किसानों को जैसे ही समिति से यूरिया मिलने की जानकारी मिली वो सैकड़ो के हुजूम में यंहा पहुच गए।इस दौरान वो कोरोना महामारी को भी भूल गए और उन्होने मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करना भी जरूरी नही समझा।इस दौरान समिति पर अफ़रा तफरी मची रही।समिति के सचिव से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैंने लोगो से लाइन में लगने की बात कही लेकिन कोई मां नही रह है।अगर यही हालात रहे तो गोदाम को बंद कर दिया जाएगा और बात फिर भी न बनी तो प्रशासन को सूचना दी जाएगी।