रायबरेली: आक्रोशित व्यापारियों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, सब्जी मंडी खोलने की मांग


रायबरेली। रायबरेली के सब्जी मंडी रोड को 14 दिन के कंटेनमेंट के पश्चात भी ना खोले जाने पर आक्रोशित व्यापारियों की ओर से एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को देने के लिए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा,जिला प्रभारी संदीप जैन , जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह तनेजा के साथ सिटी मजिस्ट्रेट जुगराज सिंह से मिला।

ज्ञापन में कहा गया कि सब्जी मंडी जैसे व्यस्ततम बाजार में 14 दिन पूरे होने पर भी दुकानें खोलने का आदेश नहीं दिया गया जिससे व्यापारियों का काफी नुकसान हो रहा है। इन 14 दिनों के बाद फिर कोई केस निकल आता है तो उसका समय और बढ़ा दिया जाता है। मांग की गई कि व्यापारिक क्षेत्र में यदि कोई केस निकलता है तो सिर्फ उस व्यक्ति के निवास व प्रतिष्ठान को ही बंद किया जाए।

साथ ही कंटेनमेंट क्षेत्र में आवागमन कितने दिनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा इसकी सूचना पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापार मंडल को व शहरवासियों को भी नियमित रूप से देनी चाहिए। आज जब सब्जी मंडी रोड के व्यापारियों ने 14 दिनों के पश्चात दुकानें खोल ली तो पुलिस द्वारा अभद्रता की गई, जबकि पूर्व आदेश के अनुसार आज दुकान खुलनी थी ।

सिटी मजिस्ट्रेट महोदय ने सारी बातें जानने के बाद जिलाधिकारी महोदय से वार्ता करके समस्या का हल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विलोचन सिंह छाबड़ा, जिला प्रभारी संदीप जैन ,जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह तनेजा आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *