अमेठी- कांग्रेसी एमएलसी दीपक सिंह ने ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर लगाया बड़ा आरोप 5 अगस्त को होने वाली दिशा वर्चुअल मीटिंग पर भी उठाए सवाल कहां महत्वपूर्ण बैठक अमेठी से दूर बैठकर की जा रही है और अमेठी की जनता के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में शोसल डिस्टेंस की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां। अमेठी से 600 किलोमीटर दूर रहकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कर रही फर्जी जनसुनवाई।अमेठी लोकसभा से हैं लापता। सिर्फ वीडियो में आती हैं नजर। एक साल में अमेठी को कुछ नही दिया।
जनसुनवाई में भी सच कहने वाले की दबाई जा रही आवाज जिसका फोटो व वीडियो स्मृति ईरानी को भेजने की कही बात। कहा सस्ती लोकप्रियता के लिए स्मृति ईरानी द्वारा किये जा रहे ऐसे काम।जो भी कार्यक्रम कांग्रेस ने देश को समर्पित किये थे। उनके नाम सरकार ने बदल दिए पर उसके तहत भी समय से ऐसे कार्यक्रमों की मीटिंग न होना अत्यन्त निन्दनीय है।