प्रयागराज: मण्डलायुक्त ने की पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना की प्रगति की समीक्षा


बैंकर्स लम्बित आवेदन पत्रों को शीघ्रता से निस्तारित कर स्ट्रीट वेंडर्स को योजना से करायें लाभान्वित

प्रयागराज। मण्डलायुक्त श्री आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को गांधी सभागार में पीएम स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि योजना की प्रगति के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में स्ट्रीट वेंडरों को स्वरोजगार हेतु पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिधि योजना के तहत 10 हजार रूपये लोन स्वीकृत किये जाने के कार्यो की प्रगति की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सभी बैंको के प्रतिनिधियों को इस योजना के तहत बैंको में लम्बित लाभार्थिंयों के आवेदन पत्रों को 4 दिन के अन्दर निस्तारित करने के निर्देश दिये है। बैठक में पीओ डूडा ने बताया कि इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार रूपये लोन उपलब्ध कराये जाने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, जिसमें सरकार के द्वारा ब्याज पर 7 प्रतिशत की सब्सिडी भी दिए जाने का प्रावधान किया गया है। मण्डलायुक्त ने नगर आयुक्त तथा पीओ डूडा को अभियान चलाकर स्ट्रीट वेंडरों को चिन्हित कराये जाने तथा उनको योजना से लाभान्वित कराये जाने हेतु उनका आनलाइन आवेदन कराये जाने के लिए कहा है। मण्डलायुक्त यह भी निर्देशित किया है कि बैंको को जो भी लक्ष्य दिए गए है, उसके सापेक्ष स्ट्रीट वेंडर्स के आवेदन पत्रों को निस्तारित करते हुए उनको ऋण की सुविधा उपलब्ध कराये। समीक्षा में बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण की प्रगति ठीक न पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने सभी बैंकर्स को चार दिन के अन्दर लम्बित आवेदन पत्रों को निस्तारित करने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने बैंको के बाहर बैनर लगाकर योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि जिससे कि योजना के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हो सके और स्ट्रीट वेंडर्स उसका लाभ उठा सके। बैठक में नगर आयुक्त श्री रवि रंजन ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर पीओ डूडा-श्रीमती वर्तिका सिंह, एलडीएम, बैंको के प्रतिनिधिगण सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *