उत्तर प्रदेश: लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने हुए गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि पूरब से पश्चिम तक कोई सुरक्षित नहीं है। सुनील सिंह ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने अपराध मुक्त बनाने का दावा तो किया था किंतु वह धरातल पर फेल होता दिखाई दे रहा है ।
यूपी में हो रही ताबड़तोड़ घटना ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है ।हालात यह हो गए हैं कि यूपी में कानून रखवाली वर्दीधारी तो दूर चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार तक सुरक्षित नहीं हैं। पूर्व से लेकर पश्चिम तक पत्रकारों की हत्याओं ने सरकार की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।
सिंह ने बताया कि 21 अक्टूबर 2017 को गाजीपुर जिले के पत्रकार हिंदी दैनिक जागरण राजेश मिश्रा की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। और अब 4 फरवरी 2018 को काकोरी थाना क्षेत्र में रहने वाले आबिद अली को घर से खींच कर हत्या कर दी गई।