यूपी के बलिया में उपजिलाधिकारी बेल्थरारोड अशोक चौधरी और होमगार्ड्स के द्वारा दुकानदार की लाठी से पिटाई के मामले में पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने एस डी एम अशोक चौधरी और होमगार्ड्स के खिलाफ धारा 323 और 504 के तहत दर्ज किया मुकदमा । वही जिलाधिकारी श्री हरिप्रताप शाही ने एस डी एम द्वारा की गई पिटाई के कारणों का किया खुलासा कहा कि एस डी एम अशोक चौधरी द्वारा की जा रही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की कार्यवाई का दोनों युवकों द्वारा मजाक उड़ाया जा रहा था । जिसके बाद एस डी एम ने उन लोगो की पिटाई की ।