मध्य प्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन का निधन, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जताया शोक


लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद रहे, तीन पीढ़ी के लाखों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत व वर्तमान में मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री लालजी टंडन जी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।

उपमुख्यमंत्री केसव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बाबूजी का निधन हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए व्यक्तिगत क्षति है ,जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है।समय-समय पर बाबूजी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व ने हम सभी को अभिभूत किया है। हम सबने अपने समर्पित सिपाही को खोया है।

श्री मौर्य ने पुण्यात्मा को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है और ईश्वर से प्रार्थना है कि है कि श्री लालजी टंडन जी को अपने चरणों में स्थान दे तथा परिजनों व समर्थकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अनुजों सहित भगवान श्रीराम लला जी और श्री हनुमान जी महाराज के चरणों की वन्दना की है और मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं बहुत ही वरिष्ठ नेता श्री लाल जी टंडन जी के दुखद निधन हो जाने के कारण आज अयोध्यानाथ जी के दर्शन के पूर्व निर्धारित यात्रा को स्थगित कर दिया है।

केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि वह जल्द ही भगवान श्री राम के चरणों में पूजन एवं वंदन के लिए अयोध्या जायेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *