अयोध्या में भूमि विकास बैंक समिति के चुनाव में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष रहे जगमोहन सिंह को नामांकन करने का अवसर नहीं दिया। चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए गए हैं।आरोप लगाया गया है कि कूट रचित रूप से भाजपा समर्थित इंद्रभान सिंह को निर्विरोध प्रत्याशी चुना गया है।सदर तहसील के भूमि विकास बैंक के चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर गड़बड़ी करने का आरोप लगा है।भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष रहे जगमोहन सिंह ने कहा है कि उन्हें नामांकन करने का अवसर नहीं दिया गया। दोपहर 2:00 बजे के बाद बैंक में नामांकन अधिकारी उपस्थित नहीं रहे, जिसके चलते उनका नामांकन नहीं हो सका। जगमोहन सिंह ने कहा है कि नामांकन 10:00 बजे से 4:00 बजे तक होता है। अधिकारियों की अनुपस्थिति में दूसरा नामांकन नहीं हो पाया और भाजपा समर्थित प्रत्याशी इंद्रभान सिंह को निर्विरोध जिताने का प्रयास किया।जगमोहन सिंह ने भूमि विकास बैंक के चुनाव के विरुद्ध शिकायत करने की बात कही है। मैंने कहा कि भूमि विकास बैंक का चुनाव लड़ने से 120 दिन पहले समिति का सदस्य बनाना आवश्यकता होता है, लेकिन गत 25 अगस्त को इंद्रभान सिंह को समिति का सदस्य बनाया गया. और अब उन्हें भूमि विकास बैंक का अध्यक्ष बनाने का कूट रचित प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि चुनाव के विरोध में हुए उचित फोरम में अपनी बात रखेंगे।