कानपुर – कानपुर देहात जिले के जिलाधिकारी को पद सभाले महज एक हफ्ते का समय ही हुआ है लेकिन अब वह फुल एक्शन में नज़र आ रहे है। जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने जनपद में अलग अलग क्षेत्रो में सरकारी अस्पतालो में आकस्मिक छापा मारा जिसको लेकर पुखरायां सीएचसी ओर देवीपुर पीएचसी का निरीक्षण किया। कोविड हेल्प डेस्क की जानकारी दी मौके पर अस्पताल में सभी स्टाफ मौजूद मिला ज्यादा से ज्यादा सेम्पलिंग कराने का निर्देश भी दिया। अस्पताल को स्वक्छ रखने के निर्देश दिए और सेनेटाइजेशन कराने को कहा। वही अस्पताल में मौजूद कर्मचारी जो मास्क नही लगाए थे उन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए 100 रुपये का जुर्माना करके नए मास्क भी दिलवाए साथ ही हिदायत दी कि बिना मास्क न घर से बाहर निकले जो भी बिना मास्क मिलता है उस पर जुर्माना लगा कर कार्यवाही की जाएगी।