प्रयागराज – प्रयागराज (बारा) l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद प्रयागराज के निर्देश में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में शंकरगढ़ थाना अध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने अपनी टीम में सम्मिलित उपनिरीक्षक रामप्रवेश ,उप निरीक्षक उमाशंकर एवं अमित कुमार की सहायता से 23-8 -2020 को वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरों उमेश भारतीय निवासी कंचनपुर थाना बारा एवं धीरज कुमार पुत्र रामप्रकाश हरिजन निवासी खुटार थाना होलागढ़ के कब्जे से मौके पर दो मोटरसाइकिल बरामद करने में उल्लेख नियर सफलता हासिल की पकड़े गए चोरों से कड़ाई से पूछने पर चंदन वाचर हारी से 4 आदत मोटरसाइकिल और होने की बात चोरों द्वारा कबूली गई एवं वह गाड़ियों का नंबर प्लेट बदल कर कहीं बेचने की फिराक में थे पकड़े गए अभियुक्त के ऊपर धारा 293 / 2020 धारा 41 बटा 411/ 413 414 /420 आदि विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया ।