रक्षा मंत्रालय ने की अहम घोषणा, 101 रक्षा उत्‍पादों के आयात पर लगेगा प्रतिबंध


नई दिल्ली। विश्वेश तिवारी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज एक बड़ी घोषणा की है। उन्‍होंने आज यह ऐलान किया है कि रक्षा मंत्रालय अब पूर्णतः आत्‍मनिर्भर भारत की राह अपनाएगा। रक्षा उत्‍पादन के स्‍वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए 101 रक्षा उत्‍पादों के आयात पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और इन्‍हें स्‍वदेशी स्‍तर पर बनाया जाएगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अहम बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर के दिया। उन्होंने इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच स्तंभों- अर्थव्यवस्था, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, प्रणाली, जनसांख्यिकी और मांग के आधार पर आत्‍मनिर्भर भारत का आह्वान किया है। साथ ही इसके लिए विशेष आर्थिक पैकेज की भी घोषणा की है।

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘उस आह्वान से संकेत लेते हुए रक्षा मंत्रालय ने 101 वस्तुओं की सूची तैयार की है, जिनके निर्यात पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। यह रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है।’ रक्षा मंत्री ने अपनी बात को आगे बढ़ते हुए कहा, ‘यह निर्णय भारतीय रक्षा उद्योग को अपने स्वयं के डिजाइन और विकास क्षमताओं का उपयोग करके या सशस्त्र बलों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डीआरडीओ द्वारा डिजाइन की गई तकनीकों को अपनाकर नकारात्मक सूची में वस्तुओं के निर्माण का एक बड़ा अवसर प्रदान करेगा।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *