सरकारी धन का हो रहा बंदरबाँट, दिव्यांग को नही मिल पा रहा सरकारी योजनाओं का लाभ


स्वच्छ भारत मिशन की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां

सरकारी धन का हो रहा है बंदरबांट

जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के ब्लॉक पहला की ग्राम पंचायत मोहमदपुर पुर कलां गांव में अपने शरीर के अंगों से पीड़ित पंकज कुमार अपने हाथों व पैरों से चलने फिरने में लाचार है। और वह अपनी माता की मदद से शौच के लिए आता जाता है।जिससे उसे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पीड़ित परिवार का कहना है कि कई बार ग्राम प्रधान से शौचालय बनवाने के लिए कहा लेकिन ग्राम प्रधान सहित अन्य अधिकारियों की तरफ से कोई भी मदद नही मिल पा रही है। इस लिए पीड़ित परिवार ने मीडिया के माध्यम से सरकार से शौचालय व दिव्यांग साइकिल सहित कई अन्य सरकार के द्वारा गरीब व पात्र लोगो को दी जाने वाली योजनाओं के लाभ को पाने के लिए अपनी मांग रखी है। और जब पीड़ित परिवार से बात की जा रही थी। ग्रामीण संजय का कहना है कि मेरा आवास तो बन गया था।लेकिन मेरा शौचालय अभी नही बन पाया है। पीड़ित का कहना है कि जब ग्राम प्रधान से शौचालय के सम्बंध में बात करते है ।तो ग्राम प्रधान ने शौचालय का पैसा जल्द आने की बात कह कर मेरी बात को टाल देते है। इसी तरह से लगभग तीन वर्ष होते जा रहे है। लेकिन मेरे शौचालय का रुपया अभी तक मुझे नही मिल पाया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *