‘द संडे व्यूज़’ की खबर से डर गये फर्जी स्टार लगाने वाले बीओ: कहीं मीडिया उनके फर्जी डबल स्टार का ‘क्लीक’ ना कर ले…
झांसी के बुलेट राजा के फर्जीवाड़े को उ.प्र.होमगार्ड आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पाण्डेय ने गंभीरता से लिया
अवकाश से लौटने के बाद दो स्टार, पुलिस का मोनोग्राम लगाने वाले नीरज सिंह पटेल के खिलाफ कार्रवाई करूंगा–पीयूष कांत
संजय श्रीवास्तव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में होमगार्ड विभाग के बीओ नियमों को तार-तार कर रहे हैं। ये इतने मनबढ़ हो गये हैं कि एक की जगह दो स्टार लगाकर अपने मंडलीय कमांडेंट और कमांडेंट के सामने चाटुकारिता का मुस्कान भरते रहते हैं। हो भी क्यों ना क्योंकि सभी के आका मुख्यालय पर जो बैठा है। द संडे व्यूज़ की खबर के बाद कुंभ से लेकर सूबे के सभी जनपदों में फर्जी तौर पर डबल स्टार लगाकर चलने वाले बीओ सकते में हैं। सभी को डर साल रहा है कि कहीं कोई उनका फोटो खिंचकर द संडे व्यूज़ तक ना पहुंचा दे। यही डर होना चाहिये वर्दीधारी संगठन में रहकर वर्दी का मजाक बनाने वालों में…। ‘द संडे व्यूज़’ की टीम मुख्यालय से लेकर प्रयागराज व प्रदेश भर में सक्रिय हो गयी है और होमगार्ड विभाग को बदनाम कर फर्जी डबल स्टार लगाने वाले सभी बीओ का फोटो दिखाकर खबर प्रकाशित करेगा। इतना ही नहीं, मुख्यालय पर बैठकर सिर्फ और सिर्फ कंबल ओढ़कर घी पीने वाले आकाओं का चेहरा भी इनके साथ बेनकाब करेगा। झांसी में नियमों को तोड़कर पुलिस का बैच लगाने और दो स्टार,पी कैप लगाने का अपराध करने वाले बुलेट राजा नीरज सिंह पटेल के करतूतों को उत्तर प्रदेश होमगार्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पाण्डेय ने गंभीरता से लिया है

अजय पाण्डेय ने कहा कि बीओ लोगों द्वारा दो स्टार और पी कैप धारण करना अनुशासनहीनता और उच्छृंखलता की श्रेणी में आता है किन्तु मुख्यालय के वर्तमान विभागीय अधिकारी आंख बंद करके समय व्यतीत कर रहे हैं। इसकी वजह से पीसी अपनी बेइज्जती महसूस कर रहे हैं। इस पर तत्काल सख्ती से रोक लगनी चाहिये। होमगार्ड विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने आंखों पर पट्टी बांध धृतराष्ट बन गये हैं। तभी तो आये दिन वर्दी को बीओ स्तर के कर्मचारी बदनाम कर रहे हैं। झांसी की घटना ने साबित कर दिया कि इस विभाग में कुछ अधिकारियों ने अपने लाभ के लिये होमगार्ड,बीओ को वर्दी को बदनाम करने की खुली छूट दे रखा है।

द संडे व्यूज़ ने खबर प्रकाशित की जिस पर झांसी के मंडलीय कमांडेंट पीयूष कांत ने कहा कि अवकाश से लौटने के बाद दो स्टार, पुलिस का मोनोग्राम लगाने वाले नीरज सिंह पटेल के खिलाफ कार्रवाई करूंगा।
दूसरी तरफ मंडलीय कमांडेंट, डीटीसी एवं उत्तर प्रदेश होमगार्ड आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार पाण्डेय का इस विषय पर दृष्टिकोण जानने का प्रयास किया गया। अजय पाण्डेय ने फोन पर बताया कि बी. ओ. लोगों द्वारा 2 स्टार और पी कैप धारण करना अनुशासनहीनता और उच्छृंखलता की श्रेणी में आता है। होमगार्ड मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को इस विषय पर कड़ाई करना चाहिये, किंतु यहां तैनात वर्तमान विभागीय अधिकारी आंख बंद करके जैसे समय व्यतीत कर रहे हों। हम लोगों से विभाग के प्लाटून कमांडर्स प्राय: कहते रहते हैं कि क्या हम लोग भी अब इंस्पेक्टर की तरह 3 स्टार लगायें, जब बी. ओ. हमारी तरह 2 स्टार लगा रहे हैं ?

सही बात है। नाम न छापने की शर्त पर प्लाटून कमांडरों ने बताया कि सारा खेल मुख्यालय पर बैठे विभागीय आईजी, डीआईजी के स्तर से खेला जा रहा है। वे अपना समय काट रहे हैं और जिस तरह से एक अधिकारी अपनी टीम बनाकर चलता है,फिर चाहें वे कुछ भी करें सब क्षम्य है। अधिकारियों के लचर रवैये की वजह से ही बीओ स्तर के कर्मचारियों का मन इतना बढ़ गया है कि वे एक रैंक सीनियर का बैच लगाकर घूम रहे हैं। ये हाल पूरे प्रदेश का है। नमूना देखना है तो मुख्यालय पर जाकर देखिये…आपको शर्म आयेगी कि क्या ये वाकई वर्दीधारी संगठन है या फिर नियमों को तोडऩे वाला विभाग? बहरहाल प्लाटून कमांडरों का दर्द भी जायज है लेकिन ये सोचना मेरा नहीं इस विभाग के मुखिया का काम है। फिलहाल अधिसंख्य बीओ अपने कंधे से एक बैच खिंसखा रहे हैं,वो भी इस डर से की कहीं द संडे व्यूज़ की टीम उनका क्लीक ना कर ले….