ग़ाज़ियाबाद पत्रकार विक्रम जोशी का हत्यारा पकड़ा गया, 25,000 रुपये का इनाम था घोषित


नई दिल्ली। पत्रकार विक्रम जोशी का फरार हत्यारोपी आकाश बिहारी गिरफ्तार कर लिया गया है। आकाश पर गाजियाबाद एसएसपी ने 25000 हजार का इनाम घोषित किया था। इस हत्याकांड में पुलिस नौ आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है। आकाश बिहारी पुत्र अशोक कुमार राजपूत, माता कॉलोनी, प्रताप विहार, थाना विजय नगर, गाजियाबाद का रहने वाला है। सूत्रों से पता चला है की विक्रम जोशी ने अपनी भांजी के साथ हुई छेड़छाड़ की एफआईआर लिखानी चाही थी जिसके चलते उन पर हमला किया गया था। 

आपको बता दें कि 20 जुलाई को विक्रम जोशी को बदमाशों द्वारा घायल किया गया था और इलाज के दौरान दो दिन बाद उनकी मौत हो गई थी। 20 जुलाई की देर रात तक पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। आकाश बिहारी नाम का आरोपी फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने 25000 रुपये का इनाम घोषित किया था, उसे आज गिरफ्तार किया है।

आपराधिक इतिहास-

  1. मु.अ.सं. – 168/2020, धारा 147/323/354ख/452/506 आईपीसी, थाना विजय नगर। (पूर्व)
  2. मु.अ.सं. – 646/2020, धारा 8/22 NDPS अधिनियम, थाना विजय नगर।(पूर्व)
  3. मु.अ.सं. -972/2020, धारा 147/148/149/302/34/120B/506 आईपीसी, थाना विजय नगर।(वर्तमान)

पुलिस ने बताया कि आकाश बिहारी के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और उसके खिलाफ सभी सबूत भी इकट्ठा कर लिए गए हैं। समस्त प्रकरण में अब कोई गिरफ्तारी नहीं बची है। सभी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *