खबर चंदौली के दिन दयाल नगर से जहा चंदासी पुलिस चौकी के पास अर्ध रात्रि में वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस टीम पर मोटरसाइकिल सवार ने फायर झोक दिया।जबाबी कार्यवाही में पुलिस ने गोलियां चलायी।जिसमें लंका थाने का हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार को पुलिस की गोलियां लगी और मौके से गिरफ्तार हुआ ।वही दुसरा साथी भागने में कामयाब रहा।
जानकारी के अनुसार पुलिस अपने नियमित चेकिंग अभियान पर थी।इसी बुच यह वारदात हुआ।पकडा गया अभियुक्त अशोक शनि गैंग का पुर्व सदस्य व वाराणसी में 307सहित दो दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत है।जिसे पुलिस ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय चन्दौली ले गयी।तथा उसके दुसरे साथी की तलाश जारी है।