पुलिस की कारगुजारी से परेशान होकर व्यक्ति ने जनता से लगाई गुहार


अलीगढ़: अलीगढ़ पुलिस की कारगुजारी से परेशान होकर एक व्यक्ति ने आम जनता से मदद की गुहार लगाते हुए अपील की है कि मेरी बीवी और दो बच्चों को ढूंढ कर लाने वाले को आने जाने का खर्चा और 2500 रुपये इनाम के पुरस्कार बतौर दिए जाएंगे। पीड़ित के बताए अनुसार 1 माह पूर्व उसके बीवी और दो बच्चे रोडवेज बस में से लापता हो चुके हैं। लेकिन पुलिस ने अभी तक मुकदमा तक दर्ज नहीं किया है।

दरअसल पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि अलीगढ़ के थाना छर्रा इलाके के कस्बे का निवासी सत्तार एसएसपी दफ्तर पर आए दिन घूमता नजर आता है। सत्तार ने जानकारी देते हुए बताया बीते माह 20 जून को वह अपनी पत्नी और दो बच्चों को छर्रा से अलीगढ़ आया और बन्नादेवी क्षेत्र के नए बस स्टैंड से रोडवेज बस द्वारा दिल्ली के लिए बिठाकर वापस चला गया। लेकिन बीवी बच्चे ना तो दिल्ली पहुंचे और ना ही वापस लौट कर घर आए हैं। जिसके बाद वह रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचा तो उसको कंडक्टर ने थाना बन्नादेवी पर शिकायत दर्ज करने के लिए भेज दिया। वहां से उसे थाना गांधी पार्क के लिए यह कहते हुए भेज दिया मामला वहीं देखा जाएगा।

पीड़ित के मुताबिक गांधी पार्क थाने पर शिकायत ले ली गई। लेकिन 12 से 13 दिन बाद उसकी शिकायत वापस देते हुए बन्नादेवी थाने के लिए रवाना कर दिया। पीड़ित ने थानों के लगातार दर्जनों चक्कर लगाने के बाद उच्चाधिकारियों के दर पर मत्था टेका। लेकिन वहां से भी अभी तक कुछ हासिल ना होने के बाद अब जनता से मदद की गुहार लगाई है।

सत्तार ने कहा है कि उसके बीवी बच्चों को ढूंढ कर लाने वाले को आने जाने का खर्चा और 25 सौ रुपए इनाम के दिए जाएंगे। क्योंकि अब उसका पुलिस से भरोसा उठ गया है। वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान सत्तार ने अपने मोबाइल नंबर को भी बताया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *