प्रयागराज – चंद्रशेखर आजाद सेतु गंगा पुल पर बीच में दरार पड़ गई है. फाफामऊ के चंद्रशेखर आजाद सेतु जो प्रयागराज का एक महत्वपूर्ण शहर और देहात को मिलाने वाला गंगा पुल है. बरसात अधिक हो जाने के कारण पुल के बीचो-बीच जोड़ पर भयंकर दरार पड़ गई है. इसी पुल से लखनऊ से तमाम बी.बीआईपी लोगों का हमेशा काफिला गुजरता हैं. लेकिन अभी तक किसी की नजर उस दरार पर नहीं पड़ी और ना ही सेतु निगम के किसी अधिकारियों की नींद खुली. जब कोई अप्रिय घटना हो तो निष्क्रिय अधिकारियों की आंख खुलेगी. जिसको लोगों में दहशत व चर्चा का विषय बना हुआ है.