बिजनौर के चांदपुर में कांग्रेस जिला अध्यक्ष शेरबाज पठान ने कई मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम चांदपुर तहसील परिसर पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा उन्होंने ज्ञापन में कहां कि उत्तर प्रदेश में यूरिया खाद की कमी है और उसकी कालाबाजारी कर किसानों पर जुल्म ढाया जा रहा है.
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के चांदपुर तहसील परिसर का है जहां आज लगभग 11:00 बजे बिजनौर कांग्रेस जिला अध्यक्ष शेर बाज पठान ने कई मांगों को लेकर तहसील परिसर पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार चांदपुर को सौंपा ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश में यूरिया खाद की कमी वह कालाबाजारी से किसान परेशान है तथा आत्महत्या करने पर मजबूर है किसानों को यूरिया ना मिलने से उनकी फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है सरकारी समितियों में यूरिया खाद की कमी होने के कारण इसकी कालाबाजारी हो रही है तथा किसान अपनी फसल को बचाने के लिए यूरिया खाद को दोगुने दामों में खरीदने को मजबूर है तथा गन्ने का भुगतान समय से ना होने से किसान बेहाल परेशान है और अपना और अपने पशुओं का जीवन यापन सही से नहीं कर पा रहा है उन्होंने आगे कहा कि ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल में मालन नदी का जलस्तर बढ़ने से ब्रम्हपुरी खादर क्षेत्र में दर्जनों गांव में पानी भरा भूमि कटान हुआ एवं धान और गेहूं की फसलें नष्ट हुई जिसका सीधा-सीधा प्रतिकूल प्रभाव किसानों पर पड़ा है इसलिए किसानों को इसका उचित मुआवजा दिलाया जाए।वही ब्लॉक जलीलपुर में मीरापुर सीकरी सलेमपुर के साथ-साथ कई गांवों में पानी का तांडव देखने को मिला और हजारों एकड़ गेहूं और धान की फसलें नष्ट हो गई है और जलीलपुर में जगह-जगह सड़कें भी टूट गई है जिससे गांव वालों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है जिससे हर समय दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है बिजली की समस्या भी क्षेत्र में हर समय बनी रहती है जिस को तत्काल दुरुस्त कराया जाए। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रजा अस्करी रिजवी.सारिक हाश्मी.जानेआलम.नजाकत अली सैफी.अनीसप्रधान.सोनू.जुबैर.परवेज.केसरी.नाने पहलवान.मुनेश चंद्र सिंह सैनी.अली वारिस. आदि लोग मौजूद रहे.