बहराइच। राजेश कुमार चौहान: बहराइच कस्बा नानपारा मे आगामी मुहर्रम त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए कस्बा नानपारा में उपजिला अधिकारी सूरज पटेल, पुलिस क्षेत्राधिकारी, डॉक्टर जंग बहादुर यादव, प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, ताजियादारो व अखाड़ेदारों को बताया कि मुहर्रम त्यौहार में ताजिया व जुलूस बिल्कुल नहीं निकलेगा।
सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिये, लोगों से अपील किया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सरकार का निर्देशों का पालन करना हम सब का कर्तव्य है। सरकार के निर्देशों का पालन न करने वाले के ऊपर कठोरता से कार्रवाई की जाएगी। आगे जो भी सरकार का निर्देश आएगा आप लोगों के बीच रखा जाएगा।