बहराइच: बाढ़ के पानी के बीच पुलिसकर्मियों द्वारा झंडारोहण कर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ0 विपिन कुमार मिश्र को महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा सराहनीय सेवा हेतु पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया है तथा पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा गोल्डन प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया गया है,उक्त के अतिरिक्त श्री अशोक कुमार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को पुलिस सेवा में सराहनीय योगदान के लिए स्वतन्त्रता दिवस , 2020 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तर प्रदेश द्वारा पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह ( रजत ) प्रदान किया गया है , निरीक्षक श्री संजय कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में रहते हुए अपराध अनुसंधान में अन्वेषण में उत्कृष्टता हेतु भारत के गृहमन्त्री माननीय श्री अमित शाह जी द्वारा केन्द्रीय गृह मन्त्री पदक प्रदान किया गया है, उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस श्री महेन्द्र प्रताप सिंह को इनके 39 वर्ष की सराहनीय सेवाओं के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक , उ0प्र0 , लखनऊ द्वारा सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह एवं रु0 5000 / – से विभूषित किया गया है । इसके अतिरिक्त इन्होंने अपने सेवाकाल में 53 नकद पुरस्कार व 20 उत्तम प्रविष्टि व 01 प्रशस्ति पत्र भी अर्जित किये है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *