अयोध्या। अयोध्या में कोविड-19 के संक्रमण को लेकर लोग लापरवाही करते देखे जा रहे हैं। बाजारों में सड़कों पर लोग खुलेआम कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि बिना मास्क के सड़कों पर लोग घूम रहे हैं। यही हाल दुकानदारों का भी देखने को मिला है बिना मास्क के दुकान पर बैठकर लोग दुकानदारी कर रहे हैं। और ग्राहक भी बिना मास्क के दुकानों पर सामान खरीद रहे हैं।
हालात ये हैं कि अयोध्या में अगर पॉजिटिव मरीजों की संख्या देखी जाए तो वह लगातार बढ़ती नजर आ रही है। उसके बाद भी लोग कोविड-19 के संक्रमण से बचने के उपाय पर अमल नहीं कर रहे हैं। ना ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी इस पर किसी तरीके का कोई कार्यवाही कर रही है।वही मीडिया की टीम ने चौक घंटाघर पर कोरोना संक्रमण के बचने के उपाय को लेकर ग्राउंड रिपोर्टिंग की जिसमें अधिकतर लोग बिना मास्क और सैनिटाइजर के सड़कों पर घूमते नजर आए।
कैमरे के सामने नए नए बहाने करते नजर आए। यही नहीं दुकानों पर भी दुकानदार बिना मास्क के अपने कार्य करते नजर आए और जब मास्क के बारे में पूछा गया तो उस पर बहाना करते नजर आए.सड़कों पर मीडिया की टीम को देखकर जिला प्रशासन भी हलकान हुआ तो सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे।
सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह का कहना है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग मिलकर कार्यवाही कर रहा है लोगों का चालान किया जा रहा है। लेकिन ग्राउंड रिपोर्टिंग पर अगर देखा जाए तो ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला।