सनातन धर्म परिषद के संरक्षक बनें ए.के.श्रीवास्तव
सनातन धर्म परिषद उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 विभूतियों को किया सम्मानित
सनातन की रक्षा करना हमारा धर्म है : बृजेश पाठक
रक्षा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुधांशु मोहन श्रीवास्तव ने कहा सनातन के लिये कुछ भी कर गुरजेंगे
संवाददाता लखनऊ। सनातन धर्म परिषद (रक्षा वाहिनी) ने गोमती नगर स्थित सीएमएस सभागार में अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले 20 विभूतियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म पर आदिकाल से लेकर आज तक चोट होती रही है। इसलिये सनातन की रक्षा करना हमलोगों को पहला कर्तव्य है। इस दौरान सनातन धर्म परिषद के प्रदेश की 10 सदस्यीय कार्यकारिणी को संगठन के वैश्विक अध्यक्ष अवध बिहारी दास ने शपथ दिलायी। रक्षा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुधांशु श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रक्षा वाहिनी की ओर से आयोजित सनातन रक्षा सम्मान के तहत हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजूदास,मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्यागिरी एवं आलोकनंद व्यास सहित 20 विभूतियों को अंगवस्व व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुधांशु श्रीवास्तव ने रेलवे से रिटायर्ड अधिकारी ए.के.श्रीवास्तव को सनातन धर्म परिषद (रक्षा वाहिनी) का संरक्षक नियुक्त करते हुये कहा कि रक्षा वाहिनी में प्रदेश स्तर के शिक्षित व सनातन धर्म की रक्षा के लिये कुछ भी कर गुजरने का जज्बा लेकर चलने वाले नौजवानों को जोड़ा जायेगा। हमलोगों का लक्ष्य है कि सूबे में कहीं पर भी सनातन धर्म का विरोध हो,वहां तत्काल पहुंचकर डटकर खड़ा रहना है। हम सब ये जान लें कि हिन्दू हैं और सनातन धर्म ही हमारी पहचान है।
इस अवसर पर ए.के.श्रीवास्तव ने कहा कि सनातन धर्म परिषद एक शानदार मिशन लेकर चल रही है और पूरी कोशिश रहेगी इसमें नौजवान बढ़-चढ़कर शामिल हों और देश-प्रदेश की अस्मितता बचाने के लिये हर वक्त तैयार रहें।