संकल्प: धरा हो हरा तभी रहेंगे हमलोग सुरक्षित : स्वान्त रंजन


भविष्य तभी सुरक्षित रहेगा जब धरती हरियाली से लहलहायेगी : स्वान्त रंजन

संकल्प: वृक्ष तो लग गया लेकिन उसकी देख-भाल भी सभी को करना होगा : अध्यक्ष आई.पी.सिंह

सुशान्त गोल्फ सिटी,पॉकेट 1 में चला वृहद वृक्षारोपण अभियान

संवाददाता लखनऊ। सुशान्त गोल्फ सिटी के तुलसी उद्यान में आज वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि स्वान्त रंजन, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि जब धरा हरा-भरा होगा तभी हम और हमारी आने वाली पीढिय़ां खुली हवा में सांस ले पायेंगी। पेड़ अपने लिये जीवन यापन नहीं करती बल्कि उनसे हमलोगों जीवन मिलता है,तभी तो हम और आप स्वस्थ हैं।

इंसानी सोच इस कदर बदल गयी है कि गांव-शहर की हरियाली को नेस्तनाबूद कर कंक्रीटों का आशियाना बनाते चले जा रहे हैं। इसका परिणाम बेहद भयानक होने वाला है। इसलिये हमलोगों को जागरुक होने की जरुरत है तभी धरती पर हरियाली दिखेगी और सभी स्वस्थ रहेंगे। इस अवसर पर सुशान्त गोल्फ सिटी के सभी निवासी मौजूद थे।

वृक्षारोपण में क्या पुरुष और क्या महिलाएं,सबने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान राकेश भूषण के सौजन्य से रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आई.पी.सिंह,महामंत्री राजेश गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया और संकल्प लिया कि वे वृक्षारोपण अभियान के अलावा जब भी जरूरत पड़ी वृक्ष लगाते रहेंगे।

अध्यक्ष आई.पी.सिंह ने शपथ लिया कि वृक्षारोपण तो हो गया लेकिन सभी को ध्यान देना होगा कि कोई वृक्ष सृखे ना,क्योंकि अधिकांशत: देखा गया है कि पेड़ तो लग जाता है लेकिन उसके बाद उसकी देखभाल ना होने की वजह से सूख जाता है। जिस तरह हमलोग अपने बच्चों का खास ध्यान रखते हैं,ठीक उसी तरह लगाये गये वृक्षों का भी ध्यान रखेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *