नई कंपनी बना कर लाखों के सपनों को साकार करने निकल पड़े नितिन श्रीवास्तव (झांसी)
तीन माह में 16 कार एचीवर्स,1 टू व्हीलर एचीवर बनें
फ्यूचर ब्राईट करना है तो ज्वाइन किजिये ब्राईट फ्यूचर मल्टी वर्क
संजय श्रीवास्तव
लखनऊ। राजधानी के एक बड़े रिसोर्ट में शुक्रवार को ब्राईट फ्यूचर मल्टी वर्क कंपनी के सीएमडी नितिन श्रीवास्तव,झांसी ने धूमधाम से फ्यूचर सेंस एण्ड फ्यूचर होम्स ब्राण्ड लांच किया। इस दौरान कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में जान वहां मौजूद हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी-अपनी बुकिंग तक शुरू कराने लगे। कंपनी की उपलब्धियों के बारे में इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि तीन माह पूर्व प्री- लांचिग में ही 16 कार एचीवर और एक टू-व्हीलर एचीवर बन गये। इस दौरान सीएमडी ने सभी एचीवर्स को सम्मानित करते हुये कहा कि कंपनी का नाम मैंने ब्राईट फ्यूचर इसलिये रखा ताकि हमारे साथ जुडऩे वाले हर शख्स का कैरियर ब्राईट हो। मैं आपलोगों से वादा करता हूं कि इस कंपनी से जुड़े लोगों के हर वो सपने पूरे होंगे,जिसका वो ख्वाब देख रहे हैं। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष,लखनऊ विनय प्रताप सिंह ने लकी ड्रा के विजेताओं को पुरस्कृत किया ।
कानपुर बाईपास रोड पर बने बेबियन इम्पीरियल रिसोर्ट पर आयोजित सेमिनार में हजारों लोगों की मौजूदगी इस बात का अहसास करा रही थी कि आज कोई नई कंपनी लांच हो रही है। मार्केटिंग की दुनिया में बादशाह की तरह जाने जाने वाले नितिन श्रीवास्तव झांसी ने अपनी नई कंपनी ब्राईट फ्यूचर मल्टी वर्क के तहत फ्यूचर सेंस एण्ड फ्यूचर होम्स लांच किया। लांचिग के समय सीएमडी नितिन श्रीवास्तव ने सभी कार विजेताओं को कार की चाभी सौंपते हुये सवाल दागा कि क्या आपलोग भी अपने कार से चलना चाहते हैं ? इस पर वहां मौजूद सैंकड़ों की संख्या में लोगों के हां के आवाज से पूरा हॉल गुंजायमान हो गया।
फिर श्री श्रीवास्तव ने दूसरा सवाल दागा कि क्या आप अपने परिवार के सपनों को साकार करना चाहते हैं? इस बार भी सभी का जवाब हां…में था। हद तो तब हो गयी जब वहां मौजूद अधिसंख्य लोगों ने फार्म मांगकर ज्वानिंग करने लगे। सीएमडी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि फ्यूचर सेंस के तहत 14 आयुर्वेदिक प्रोडक्ट के साथ-साथ 3 बायो मैग्नेटिव प्रोडक्ट भी लांच किया। इसी तरह फ्यूचर होम्स के तहत तीन रियल एस्टेट भी लांच किया।
इसी क्रम में एमडी पवन पाण्डेय, कंपनी के सीईओ अमृता खरे एवं रियर एस्टेट पार्टनर अनुज सिंह ने भी कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में अपने विचार रखें। सभी ने कहा कि खुली आंखों से सपने देखने वालों का इस कंपनी में स्वागत है क्योंकि सपने साकार करने का काम हमारे सीएमडी और पूरी टीम करेगी।
हर किसी को नवाबों के शहर में एक अपना आशियाना, परिवार को चार पहियो से घुमाने और बच्चों को अच्छी परवरिश देने का सपना होता है,जिसे ब्राईट फ्यूचर मल्टी वर्क पूरा करेगा।
इस दौरान कंपनी के फाउंडर मेम्बर राकेश कुमार, मदन भारती,सुनील कुमार,आदित्य राज एवं सभी कोर मेंबर उपस्थित थे।