राम मंदिर पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, तैयारियों का लिया जायजा


अयोध्या। मयंक श्रीवास्तव: आज राम नगरी पहुंचे ही उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लिया। वहीं हाईकोर्ट ने कोरोना संक्रमण का हवाला देकर राम मंदिर भूमि पूजन पर रोक लगाने की मांग पर डिप्टी सीएम ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि अब हम तारीख बता कर राम मंदिर बनाने जा रहे हैं।

आपको बता दें की राम मंदिर भूमि पूजन की घड़ी नजदीक है। ऐसे में अयोध्या में लगातार वीवीआईपी दौरे हो रहे हैं। आज राम नगरी पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के बाद ट्रस्ट के सदस्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लिया। अयोध्या पहुंच कर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रामलला और हनुमानगढ़ी मंदिरों दर्शन पूजन किया। इसके बाद उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष व श्री मणिराम दास छावनी के पूज्य महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की। वही कारसेवक पुरम में ट्रस्ट के पदाधिकारियों और राम मंदिर आंदोलन से जुड़े लोगों के साथ की बैठक सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ भी राम मंदिर भूमि पूजन और पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों की समीक्षा करी।

अयोध्या पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने राम मंदिर भूमि पूजन अनुष्ठान में शामिल होने वाले अतिथियों के नाम पर बोले की यह सरकार का विषय नहीं है। अतिथियों का नाम श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र बताएगा। मंदिर भूमि पूजन को लेकर शासन के पक्ष से उन्होंने सूचना देने से इनकार कर दिया। उन्होंने बोलै की राम मंदिर निर्माण की शुरुआत को लेकर खुशी से झूम रहा हूं। अपनी खुशी को शब्दों में नहीं बयां कर सकता। 500 वर्ष की लड़ाई पर कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी अब आ गयी है।

वहीँ हाईकोर्ट में राम मंदिर निर्माण को रोकने की मांग पर डिप्टी सीएम ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। केशव प्रसाद मौर्या ने कहा की राहुल गांधी के दोस्त ने भी याचिका दायर की थी। मगर रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे और घड़ी नहीं बताएंगे जैसे बयान देने वालों को मिला सटीक जवाब। भविष्य में ऐसे लोग अब सवाल नहीं करेंगे। राम मंदिर के साथ अयोध्या के भव्य विकास की सूचना पर डिप्टी सीएम बोले की उसकी विस्तृत प्रेस रिलीज जारी होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *