ब्यूरो, लखनऊ। शासन ने बढ़ती महंगाई को देखते हुए होमगार्ड जवानों का भोजन भत्ता बढ़ाने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कैबिनेट ने होमगार्ड जवानों का भोजन भत्ता 30 रुपए से बढ़ाकर 120 रुपए किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।
होमगार्ड जवानों को ड्यूटी के लिए एक जिले से दूसरे जिले में भेजे जाने पर अब तक ड्यूटी भत्ते के भुगतान के साथ प्रतिदिन भोजन भत्ते के रूप में 30 रुपए का भुगतान किए जाने की व्यवस्था थी। अब उन्हें प्रतिदिन भोजन भत्ते के रूप में 120 रुपये का भुगतान होगा। होमगार्ड मुख्यालय ने यह प्रस्ताव शासन को भेजा था और इसके लिए लगातार पैरवी की जा रही थी।