अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के बीच गुरूवार का दिन इस मामले में बेहद खास रहा। इस मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती मीडिया के सामने आईं और कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत और उनकी मां की मानसिक बीमारी के बारे में भी ढेर सारी बातें बताई। वहीं रिया चक्रवर्ती के इस खुलासे के दौरान सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने सोशल मीडिया पर मानसिक बीमारी को लेकर एक पोस्ट लिखा जिसको उन्होंने तुरंत डिलीट कर दिया।
दरअसल रिया चक्रवर्ती ने अपने मीडिया इंटरव्यू में बताया कि उनके मिलने से पहले से ही सुशांत सिंह राजपूत मानसिक बीमारी से ग्रस्त थे। इसके पीछे की वजह से रिया चक्रवर्ती ने अभिनेता की मां का जल्दी निधन हो जाना बताया। उन्होंने कहा, ‘उनकी जो मां थीं वह जल्दी गुजर गई थीं। उनसे वह बहुत प्यार करते थे। मुझे लगता है कि उनके डिप्रेशन का बड़ा कारण यह था कि वह अपनी मां के बिना जी नहीं सकते थे। वह भी मानसिक बीमारी का शिकार थीं। उनको भी डिप्रेशन था जिसकी वजह से वह नहीं रहीं।’
रिया चक्रवर्ती के इस बयान के दौरान सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकांउट पर डिप्रेशन और मानसिक बीमारी को लेकर एक पोस्ट साझा किया था, जिसको उन्होंने कुछ देर बाद ही डिलीट कर दिया था। हालांकि उनकी पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। रिया चक्रवर्ती के फैंस उस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
श्वेता सिंह कीर्ति के पोस्ट का वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में लिखा है, ‘डिप्रेशन की वजह से मैंने अपनी मां को खो दिया। मैं किसी को भी इस बीमारी से पीड़ित नहीं देखना चाहता हूं और इसलिए मैं एक संभावित समाधान के साथ आई हूं। मैं सैन फ्रांसिस्को में एक रामाना आश्रम खोलने की योजना बना रही हूं, जोकि सबके लिए खुला रहेगा। लेकिन यह विशेष रूप से डिप्रेशन से पीड़ित लोगों के लिए होगा।’
इस पोस्ट को श्वेता सिंह कीर्ति ने कुछ देर बार अपने फेसबुक अकाउंट से डिलीट कर दिया, लेकिन इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिया चक्रवर्ती के फैंस इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने श्वेता सिंह कीर्ति के पोस्ट के स्क्रीनशॉट को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, ‘सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपना फेसबुक पोस्ट डिलीट कर दिया जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने डिप्रेशन की वजह से अपनी मां को खो दिया था। वह हर समय झूठ बोल रही हैं, रिया सही हैं।’