बलरामपुर: पुलिस का सराहनीय कार्य, हफ्ते के अंदर ही किया वेशकीमती मूर्ति की चोरी का खुलासा


बलरामपुर। अमित कुमार: जनपद बलराम पुर थाना क्षेत्र सादुल्लानगर के ग्राम सभा मानीगढ़ा से श्रीराम जानकी मंदिर से बीते 24/25 अगस्त 2020 की रात को राम जानकी मन्दिर से राम,लक्ष्मण,जानकी व गणेश जी की मूर्ति को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिसका हफ्ते भर के अंदर ही पुलिस टीम,स्वाट टीम/सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने एक साथ मिलकर गहनता से जांच व विवेचना करते हुए मुख़बिर खास की सूचना के आधार पर कस्बा घासी पोखरा स्थित एसआर पेट्रोल पंप के पास से दबिश देते हुए दिनाँक 28 अगस्त 2020 को सुबह लगभग पाँच बजकर तीस मिनट पर तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया।

दिनांक 28 अगस्त 2020 को पुलिस क्षेत्राधिकारी उतरौला राधा रमण सिंह ने सादुल्लाहनगर थाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यह बताया कि थाना सादुल्लाहनगर क्षेत्र के ग्राम मानीगाढ़ा में 24-25 अगस्त 2020 की रात्रि में राम जानकी मंदिर से मूर्ति चोरी हुई थी। चोरी की घटना को अन्जाम देने से पहले ही चोरों द्वारा मन्दिर की निगरानी कर घटना को अंजाम दिया गया है। अखिलेश कुमार पाण्डेय पुत्र मुनीजर प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम मानीगढ़ा थाना सादुल्लाह नगर जनपद बलरामपुर की तहरीर पर मुकदमा संख्या 95/2020 धारा 457/380 भारतीय दंड विधान के तहत अभियोग पंजीकृत करके विवेचना किया गया तथा चोरी का खुलासा करने और मूर्ति बरामद हेतु पुलिस व स्वाट व सर्विलांस की टीम गठित की गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी उतरौला राधा रमण सिंह ने बताया अपराध व अपराधियों पर प्रभारी नियंत्रण बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी उतरौला बलरामपुर के कुशल निर्देशन में 28 अगस्त को प्रभारी निरीक्षक राम दवन मौर्य,स्वाट टीम प्रभारी दुर्गेश कुमार व सर्विलांस प्रभारी चंद्रहास मिश्र व मय हमराही कर्मचारीगण ने मुखबिर खास की सूचना पर वंचित अपराधी को कस्बा घासी पोखरा स्थित एसआर पेट्रोल पंप के पास हिकमत अमली से सादुल्लाहनगर जाने वाली रोड रेहरा बाजार मार्ग पर गिरफ्तार कर लिया गया।

अभियुक्तों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम खरगा उर्फ मोहनदास पुत्र गनेशी निवासी रसूलपुर सरैया थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच,दूसरे ने वसीम पुत्र यासीन निवासी ग्राम लालपुर करौता थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी व तीसरे ने अपना नाम जलील अहमद पुत्र पीरबख्श ग्राम खरगौली बैकुंठा थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया एवं राम,जानकी,लक्ष्मण व गणेश जी की प्रतिमा को बरामद किया गया। मुकदमा आख्या संख्या 95/2020 धारा 457,380,411 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। गिरफ्तारी के दौरान मोहनदास के पास से श्री राम की मूर्ति पीले धातु,वसीम पुत्र यासीन के पास से गणेश की मूर्ति जो सफेद धातु एवं जलील अहमद पुत्र पीरबख्श के पास से लक्ष्मण जी व जानकी जी की मूर्ति बरामद हुई जो पीले धातु की बनी हुई है।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राम दवन मौर्या,उप निरीक्षक राम आशीष,कांस्टेबल उपदेश सिंह,कांस्टेबल फहीमुद्दीन,कांस्टेबल विमलेश सिंह,कांस्टेबल गोविंद कुमार गौड़, कांस्टेबल राणा प्रताप कुमार तथा स्वाट टीम उपनिरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह, उपनिरिक्षक चन्द्रहास मिश्रा, उपनिरिक्षक पंकज कुमार सिंह,आरक्षी विरजू कुमार, आरक्षी आशीष सिंह, एचसी रामू सरोज, आरक्षी रोहित शुक्ला, आरक्षी अखिलेश कुमार व आरक्षी राकेश शाह उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *