सीतापुर। विमल मिश्र: शिक्षण संस्थानों में जहां एडमिशन को लेकर आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया, वहीं दूसरी तरफ आधार केंद्रों पर आधार कार्ड बनवाने तथा संशोधन कराने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी है। जिसका फायदा उठाकर केंद्र संचालकों ने निर्धारित शुल्क लेने के बजाय लंबी धन उगाही शुरू कर दी है।
मामला जनपद सीतापुर के कस्बा मिश्रिख का है, जहां आर्यावर्त बैंक में नए आधार कार्ड बनवाने तथा संशोधन कराने के लिए केंद्र का संचालन किया जा रहा है। जिसमें आधार संशोधन कराने के लिए केंद्र संचालक व बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते आवेदकों से लम्बी धन उगाही की जा रही है। बैंक में आधार संशोधन कराने गए सौरभ मिश्रा ने बताया केंद्र पर पूरी तरह से भ्रष्टाचार व्याप्त है।
संशोधन को लेकर केंद्र संचालक द्वारा आवेदकों से 100 रुपये से लेकर 400 रुपये तक की वसूली की जा रही है तथा निर्धारित फीस देने वालेे निर्धन असहाय लोगों को बैंक कर्मचारियों व होमगार्डों के द्वारा धक्के मार कर बैंक से बाहर निकाल दिया जाता है। कई बार उप जिलाधिकारी से शिकायत भी की परंतु कोई सुनवाई नहीं की गई।