उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में उस समय कोहराम मच गया जब एक हँसते खेलते परिवार में इस कोरोना काल में तंगी के चलते रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर के पुत्र ने बाप से मांगी रकम न मिलनें के चलते फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली बताया जा रहा है। कि कोरोना जैसी भयंकर ला इलाज़ बीमारी के भय से ज़्यादातर लोगों के सभी बिजनेस के धंधे चौपट हो गए हैं। जहाँ बिजनेस में हो रहे नुकसान की भरपाई को लेकर उसने अपने पिता से कुछ पैसों की डिमांड की थी जिस को उसके पिता ने पैसे देने से इंकार कर दिया इसी बात को लेकर उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला शाहजहाँपुर के थाना चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बक्सरिया का है। जहाँ मोहल्ला निवासी मोहित बिजनेस को लेकर काफी परेशान चल रहा था कुछ दिनों पूर्व उसकी पत्नी भी मायके चली गई थी इसी बीच अपने पिताजी से बिजनेस में पैसे लगानें के लिए ₹500000 मांगे थे जिससे पिताजी ने पैसे देने से मना कर दिया था। पिता द्वारा पैसे ना देने को लेकर उसकी परेशानी बढ़ती चली गई और कल देर रात उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। तो वहीं सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया सीओ सिटी प्रवीण कुमार ने बताया कि इस संबंध में जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो जाएगा और अगर कोई तहरीर दी जाती है तो उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।