शाहजहाँपुर। शाहजहाँपुर एसपी एस आनंद के दिशानिर्देश में अल्हागंज पुलिस ने राइफल कारतूस सहित एक दस हजार के अभियुक्त जयेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त जयेंद्र कई केसों में था वांछित।
यूपी के जनपद शाहजहाँपुर में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब थाना अल्लाहगंज पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान 10000/- का इनामी व टॉप-10 बदमाश जयेंद्र को गिरफ्तार किया गया। साथ ही अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध राइफल 315 बोर एवं 3 जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने बताया कि बीती रात अल्लागंज थाने की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान टॉप 10 अपराधी व 10000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। जिस पर जनपद के कई थानों में कई केस दर्ज है। पकड़ा गया अभियुक्त 307 में बांछित चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा ये अल्लागंज पुलिस का सराहनीय कार्य है। फिलहाल पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।