डांस इंडिया डांस’ के मंच से बॉलीवुड तक अपनी राह बनाने वाले पुनीत पाठक ने गर्लफ्रेंड निधि सिंह से सगाई कर ली है. इससे जुड़ी कई तस्वीरें भी पुनीत पाठक ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं. फोटो में पुनीत पाठक और उनकी गर्लफ्रेंड निधि सिंह एक साथ बैठे नजर आ रहे है. पुनीत की सगाई को लेकर टेरेंस लेविस से लेकर गौहर खान, सुगंधा मिश्रा, रेमो डीसूजा और कई कलाकारों ने उन्हें खूब सारी बधाइयां दी हैं. बता दें कि पुनीत और निधि काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और दोनों सगाई के बंधन में भी बंध चुके हैं.
पुनीत पाठक ने गर्लफ्रेंड निधि के साथ सगाई की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “हमेशा की शुरुआत करने के लिए.” सगाई के मौके पर जहां निधि पीले और लाल ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रही हैं तो वहीं पुनीत फ्लोरल इंडियन आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं. उनकी इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए टेरेंस लेविस ने लिखा, “आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं. पुनीत हमेशा आशीर्वाद बना रहे.” रेमो डिसूजा ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, “बधाई हो.” उनके अलावा गौहर खान, फैजल खान नीति मोहन और मुदस्सर खान जैसे लोगों ने भी कमेंट कर पुनीत को बधाइयां दीं.
इससे पहले भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं. पुनीत पाठक के करियर की बात करें तो उन्होंने डांस इंडिया डांस के मंच से अपने करियर की शुरुआत की थी, जहां वह दूसरे रनरअप रहे थे. डांस की दुनिया में कदम रखने के बाद पुनीत पाठक डांस प्लस के कई सीजन भी जज कर चुके हैं. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी के नौंवे सीजन का खिताब तो अपने नाम किया ही, साथ ही वह झलक दिखला जा और खतरा खतरा खतरा जैसे रिएलिटी शो में भी नजर आए. इसके अलावा पुनीत ने एबीसीडी के जरिए बॉलीवुड में भी कदम रखा.