पटना|विवेक रॉय| पुलिस अधीक्षक पूर्वी पटना को लगातार गोपनीय सूचना मिल रही थी। इनदिनों सिटी क्षेत्र कुछ पुराने एवम सक्रिय पेशेवर अपराधी किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में है , जैसे ही ये सूचना मिली पटना सिटी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमे थानाध्यक्ष खाजेकलां, बहादुरपुर ,गोपालपुर को शामिल किया गया। गठित टीम को निर्देश दिया गया कि हर हाल में समय रहते हुए कार्यवाही की जाये और अपराधियों को पहचान कर गिरफ्तार किया जाये। इसी क्रम में गठित टीम को सूचना मिली कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र में कुछ संदिग्ध को देखा गया है। तत्काल टीम के द्वारा घेराबंदी की गयी तथा 1 संदिग्ध को बाइक के साथ पकड़ा गया।
तलाशी के दौरान 1 देशी पिस्टल एवम दो कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि बाजार समिति थाना बहादुरपुर के सुमित कुमार उर्फ गोलू नामक अपराधी के द्वारा गोपालपुर थाना क्षेत्र के एक जमीन कारोबारी की हत्या हेतु नगद 2.5 लाख की सुपारी मिली थी। इस सूचना को सुनते ही तत्काल टीम के द्वारा छापेमारी की गयी और गोलू को गिरफ्तार किया गया। गोलू ने बताया कि उसे जेल में बन्द हत्याकांड के अपराधी से मुलाकात के दौरान हत्या की सुपारी मिली थी। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी मो. बिलाल और गोलू जेल जा चुका है। मो. बिलाल पर हत्या के 02 एवम आर्म्स एक्ट का 1 कांड दर्ज है। गिरफ्तार अपराधियों ने अन्य कई नाम का खुलासा किया एवम पुछताक्ष जारी है। इनके अन्य साथियों की लगातार छापेमारी की जा रही है।