प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच चुके है अयोध्या। उत्त्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ ने पीएम का स्वागत किया। अब हेलिपेड से पीएम मोदी सीधे हनुमानगढ़ी मंदिर जाएंगे। वहां पर पूजा करने के बाद भूमि पूजन स्थल के लिए रवाना होंगे।
11 बजकर 40 मिनट पर 10 मिनट पर हनुमानगढ़ी में 10 मिनट पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद ठीक 12 बजे वो राम जन्मभूमि पहुंचेंगे और 12 बजकर 5 मिनट पर रामलला के दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे। इसके बाद वह 10 मिनट में रामलला विराजमान का दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वह दोपहर को 12 बजकर 44 मिनट और 15 सेकंड पर मंदिर की आधारशिला की स्थापना करेंगे।
श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के अनुसार विश्व हिंदू परिषद के दिवंगत नेता अशोक सिंघल के भतीजे सलिल सिंघल कार्यक्रम में ‘यजमान’ होंगे। रामजन्म भूमि की नींव का शुभ मुहूर्त केवल 32 सेंकेंड का है। इस दौरान काशी और अयोध्या के 21 पुजारी पूजा संपन्न काराएंगे।