प्रयागराज। जितेन्द्र प्रसाद: संगम नगरी प्रयागराज में पुलिस आम जन को सुरक्षा देने के साथ ही खून भी दे रही है। इस बाबत पुलिस ने एक वेब साइट लांच की है। इस वेबसाइट के द्वारा पुलिस मित्र परिवार से आम जनता ब्लड ले सकती है। ब्लड के जरूरत मंद इस पुलिस मित्र साइड पर जा कर अपने ब्लड ग्रुप को और जरूरत को बता कर ब्लड प्राप्त कर सकते हैं।
पुलिस इस कदम के द्वारा समाज की भ्रांतियों को भी दूर करने का प्रयास कर रही है। पुलिस मित्र की वेबसाइट का उद्घाटन प्रयागराज के आई जी के बी सिंह ने किया। इस मुहिम में 12 स्टेट में ये ग्रुप काम कर रहा है 10 हजार से ज्यादा लोग इस ग्रुप में जुड़े हैं।1500 से ज्यादा यूनिट ब्लड ये ग्रुप दे चुका है।