उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर के पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली से खुश होकर श्रमजीवी पत्रकार कल्याण एसोसिएशन ने एसपी सहित समस्त पुलिस टीम को किया सम्मानित हम आपको बताते चले कि राष्ट्रीय समाचार पत्र दैनिक भास्कर के ब्यूरो प्रभारी धर्मेंद्र पांडेय का बेटा अभितोष पांडेय को कुरुक्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक के तुरन्त लिए गए एक्सन पर चौक कोतवाल प्रवेश सिंह चौधरी ने एक टीम बनाकर चौकी प्रभारी अजीजगंज शीशपाल सिंह के नेतृत्व में परिजनों के साथ टीम रात्रि में ही रवाना कर दी थी जिसके परिणाम स्वरूप 24 घंटे में बालक अभितोष को बरामद कर लिया गया था।
वहीं बेटे की सकुशल बरामदगी पर एसोसिएशन के संगठन मंत्री राजीव शुक्ला ने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संगठित किया और जिला अध्यक्ष उदित शर्मा व राष्ट्रीय सलाहकार अमित त्यागी के नेतृत्व ने पुलिस अधीक्षक एस आनंद सहित अपर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सी ओ सिटी प्रवीण यादव चौक कोतवाल प्रवेश सिंह सदर बाजार इंस्पेक्टर अशोक पाल व सी ओ सिटी सहित समस्त पुलिस टीम का धन्यवाद किया । साथ ही माल्यापर्ण व गिफ्ट देकर पुलिस टीम को सम्मानित किया ।