मेरठ। मनीश पराशर: मेरठ के हापुड़ अड्डे चौराहे पर सफाईकर्मियों ने हंगामा कर दिया। आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस ने एक सफाईकर्मी के साथ अभद्रता की और उसकी डंडे से पिटाई भी की। सफाईकर्मियों ने बताया कि पीड़ित सफाईकर्मी के पास हेलमेट नहीं था सिर्फ इसीलिए पुलिस ने उसके साथ अभद्रता की। हंगामे के दौरान हापुड़ अड्डे पर भीषण जाम लग गया।
पुलिस के खिलाफ बड़ी संख्या में सफाईकर्मी हापुड़ अड्डा चौराहा पहुंच गए और हंगामा कर दिया। इतना ही नहीं कूड़े से भरी ट्रालियां भी बीच सड़क पर लाकर खड़ी कर दी। पुलिस सफाई कर्मचारियों को समझाने का प्रयास कर रही है।
थाने की पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज मिली है उसने साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि सफाई कर्मचारी किसी दुकान के अंदर घुस रहा है और दुकान के अंदर घुसते हुए वह गिर गया जिसके बाद उसके पैर में चोट लग गई, लेकिन सफाई कर्मचारियों द्वारा ट्रैफिक पुलिस पर डंडा मारने के आरोप लगाए जा रहे हैं। पुलिस फिलहाल सफाई कर्मचारियों को समझा कर शांत कर चुकी है और जांच कर रही है।