![](http://karmakshetratv.in/wp-content/uploads/2020/08/WhatsApp-Image-2020-08-25-at-1.45.36-PM.jpeg)
जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों की देखभाल व जांच पड़ताल करने के दौरान एक व्यक्ति को क्षेत्र में पाया गया। जिसकी तलाशी के दौरान उसके पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। और उसका नाम पता पूछने पर वह अपना नाम जगदीश पुत्र रामशरण निवासी ग्राम बाछिलपुर थाना महमूदाबाद सीतापुर बताया। और उसके पास की गई बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय थाना महमूदाबाद में 325 /2020 धारा 8/21 एन डी पी एस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।और उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में दिलीप कुमार सिंह कांस्टेबल परवेज खान मौजूद रहे। और उपरोक्त अभियुक्त का चालान कर न्यायालय में कार्यवाही हेतु भेजा जा रहा है।