ललितपुर। पूराकलाँ फीडर के गांवों में बीते एक माह से बत्ती गुल है। भीषण गर्मी और उमस से परेशान ग्रामीणों ने किसान यूनियन के बैनर तले विद्युत उपकेंद्र पूराकलाँ पर जमकर प्रदर्शन किया।
इस मौके पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विधुत शुल्क बकाया को लेकर विधुत अधिकारियों ने बिजली गुल कर दी।
जबकि अधिकांश ग्रामीण बकाया बिल जमा करते है। कटिया संयोजन हेतू रसीद भी 11 हजार रुपये की किसानों की काटी गई। इसके बाद भी विधुत अधिकारी मनमानी पर उतारू है। बिजली घर पूराकलाँ में ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समस्या का जल्द ही समाधान करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया।