लखनऊ: छठ पूजा के मद्देनजर आज दिनाक 18 नवम्बर 2020 को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व पुलिस आयुक्त डी0के0 ठाकुर द्वारा लक्ष्मण मेला पार्क, झूलेलाल वाटिका, गुप्तेश्वर घाट और धोबी घाट स्थित पूजा का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि गोमती नदी की सफाई के लिए नगर निगम और घाट की मरम्मत के लिए एलडीए के अधिकारी तत्काल अपने कार्यो में लग जाए और सफाई व्यवस्था एवं घाटों की सीढ़ियो आदि की मरम्मत का कार्य पूरा करे। साथ ही निर्देश दिया कि कोविड 19 के संक्रमण के दृष्टिगत समस्त घाटों पर कोविड-19 हेल्प डेस्क को बनवाना सुनिश्चित कराया जाए साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारीणो का सम्पूर्ण फोकस छठ पूजा की तैयारियों में होगा। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारियों, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट, समस्त जोनल अधिकारियों को इस कार्य मे लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि छठ पूजा के मद्देनजर मुख्य रूप से सफाई व्यवस्था व मार्ग प्रकाश, हाईमास्क, पार्किंग, रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही सिचाई विभाग को निर्देश दिया गया कि जहां जहां घाटों पर गंदगी है, काई व जल कुम्भी आदि को हटवाया जाए। साथ ही निर्देश दिया कि जब महिलाएँ डूबते सूर्य को अर्ध देने के लिए घाटों पर उपस्थित होगी तो उस समय धूल मिट्टी न उड़े इसके लिए नगर निगम को जल छड़काव कराने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त द्वारा सभी घाटों का निरीक्षण किया गया और वहाँ की साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखा। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि घाटों पर पर्याप्त मात्रा में नावों और गोताखोरों की व्यवस्था की जाए ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके। साथ ही सभी घाटों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराया जाए। घाटों की सफाई के सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी घाटों पर स्किमर लगा कर पानी की सफाई कराना सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही सभी घाटों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम, समुचित बैरिकेडिंग की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था व घाटों पर जहाँ पर पानी गहरा है वहां पर भी बैरिकेडिंग की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए ताकि किसी भी प्रकार की जन हानि न होने पाए।
छठ पूजा के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि घाटों के पास मोबाईल शौचालय व साफ सफाई की व्यवस्था नगर निगम के द्वारा कराई जाए। साथ ही घाटों पर महिलाओं के लिये चेंजिंग रूम की व्यवस्था भी कराई जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी घाटों पर चिकित्सको की टीम को भी लगाया जाए ताकि आकस्मिक स्थिति से बचा जा सकें। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि समस्त घाटों पर मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहें। साथ ही निर्देश दिया कि सभी घाटों पर पेय जल की व्यवस्था, स्वच्छता व सेनेटाइज़ेशन पर विशेष ध्यान देते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित कराया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी कार्यक्रमों में 2 ग़ज़ कई दूरी बनाए रखना व मास्क लगाना अनिवार्य होगा। बिना मास्क के पूजा स्थल पर आने की अनुमति नही होगी। साथ ही निर्देश दिया कि कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित कराया जाए।
निरीक्षण में नगर आयुक्त अजय द्विवेदी,नगर मजिस्ट्रेट सुशील प्रताप सिंह, नगर निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण, सिचाई विभाग व अन्य सम्बंधित विभगीय अधिकारी उपस्थित रहे।