उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर के थाना तिलहर क्षेत्र में पुलिस टीम व सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हरियाणा ब्रांड लाखों की शराब सहित दो युवक गिरफ़्तार ।
शाहजहाँपुर के थाना तिलहर तिराहे के पूर्व शाहजहाँपुर की ओर जाने बाले राष्ट्रीय राज मार्ग के समीप एक ढावा के आगे एक कंटेनर में अवैध रूप से ले जाई जा रही हरियाणा ब्रांड की देशी शराब की 755 पेटी का जखीरा पकड़ा गया है। वहीं मौके पर दो शातिर अभियुक्तों को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़ी गई 755 पेटी हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब की कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई जा रही है।